₹150 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश…कहा- खरीदो
Tata Group Stock To Buy: टाटा ग्रुप के एक शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर टाटा स्टील (Tata steel) का है। टाटा स्टील को दिसंबर तिमाही में ₹2,224 करोड़ का तगड़ा घाटा हुआ है। ग्लोबल लेवल पर स्टील की कीमतों में तेज गिरावट और संभावित आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच कम मांग के चलते कंपनी को नुकसान हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में स्टील कंपनी का रेवेन्यू 6% घटकर 57,083 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 60,783 करोड़ रुपये था। कंपनी का शेयर प्राइस सोमवार को 117.20 रुपये पर था।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
विदेशी ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा ग्रुप का यह शेयर ₹150 तक जा सकता है। नोट में कहा गया है, ‘टाटा स्टील के Q3 ने बताया कि EBITDA 33% QoQ गिर गया और कमजोर TSE (यूरोप) मार्जिन के नेतृत्व में JEFe से 36% नीचे है। स्टैंडअलोन EBITDA/t तिमाही दर तिमाही 10% बढ़ा है, जो कि 5 तिमाहियों की गिरावट के बाद पहला सुधार है। Q3 प्री-एक्स पीबीटी ₹1.8 बिलियन था, लेकिन टाटा ने ₹22 बिलियन के शुद्ध नुकसान की सूचना दी। तिमाही दर तिमाही नेट कर्ज फ्लैट रहा।’ वैश्विक ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयरों पर ₹150 के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बनाए रखा है। यानी वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह लगभग 29% ज्यादा है।
कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि टाटा स्टील समूह टाॅप ग्लोबल स्टील कंपनियों में से एक है। इसकी सालाना क्रूड स्टील क्षमता 34 मिलियन टन प्रति वर्ष है। यह दुनिया के सबसे भौगोलिक रूप से विविध स्टील प्रोडक्शन में से एक है। टाटा स्टील के शेयर पिछले पांच दिनों में 1.51% गिरा है। इस साल यह शेयर 1.72% गिरा है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 1,586.33% का है।