सरकार बेचेगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, ₹212 के भाव पर होगी डील, आपके पास है यह शेयर?

Hindi News BusinessModi Govt to offload up to 7 percent stake in NLC India through OFS to raise 2200 crore rupees Business News India

सरकार बेचेगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, ₹212 के भाव पर होगी डील, आपके पास है यह शेयर?

सरकार बेचेगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, ₹212 के भाव पर होगी डील, आपके पास है यह शेयर?

NLC India Ltd Share: सरकार एनएलसी इंडिया में अपनी सात प्रतिशत तक हिस्सेदारी 212 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी। एनएलसी इंडिया में सरकार की दो दिन की हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (OFS) बुधवार को खुलेगी। संस्थागत निवेशकों के लिए एनएलसी की 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार को खुलेगी। खुदरा निवेशकों के लिए यह सोमवार को खुलेगी। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार में अवकाश रहेगा। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 226 रुपये पर बंद हुए हैं। 

सरकार ने क्या कहा?
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, ‘‘एनएलसी इंडिया लिमिटेड में बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए कल खुलेगी। खुदरा निवेशक सोमवार 11 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। सरकार सात प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इसमें दो प्रतिशत का ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है।’’ सरकार कंपनी में अपने 9.7 करोड़ शेयर 212 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेच रही है। यदि ओएफस को पूर्ण अभिदान मिल जाता है, तो इस बिक्री से सरकार को 2,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

 ₹23 तक जा सकता यह शेयर, अभी बेहद ही सस्ता है भाव, सालभर में 117% चढ़ चुका है शेयर

शेयरों के हाल
एनएलसी इंडिया के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 226 रुपये पर बंद हुए। पिछले पांच दिन में 2.33% चढ़ा है। पिछले एक महीने में 12% गिरा है। पिछले छह महीने में यह शेयर 59.83% चढ़ा है। सालभर में यह 174.94% चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 233.83% चढ़ा है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 293.60 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 69.79 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31,435.05 करोड़ रुपये है।  

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleइस दिग्गज के पास आया अनिल अंबानी की कंपनी का कंट्रोल, अब 31 मार्च अहम
Next articleअडानी की झोली में आई विदेशी कंपनी, ₹3800 पर जाएगा ग्रुप का यह शेयर!