सरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹165 पर जाएगा भाव

Hindi News BusinessBHEL ltd get big order from arunachal pradesh expert says buy stock may go up to 165 rupees Business News India

सरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹165 पर जाएगा भाव

सरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹165 पर जाएगा भाव

BHEL Share Price: पिछले साल निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock Return) देने वाली सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में मंगलवार जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर करीब 3 प्रतिशत चढ़कर 143.55 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। यह लगातार आठवां कारोबारी दिन था जब शेयर में तेजी देखने को मिली। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली हावी हो गई और शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

कंपनी ने क्या कहा?
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा था कि उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के मुकाबले भारत की सबसे बड़ी क्षमता वाली जलविद्युत परियोजना (2,880 मेगावाट) के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में दिबांग घाटी के रोइंग में स्थित 12×240 मेगावाट परियोजना के लिए कंपनी को एनएचपीसी द्वारा ऑर्डर दिया गया है।” कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण उपकरण भोपाल, बेंगलुरु, झांसी और रुद्रपुर में उसके प्लांट द्वारा निर्मित किए जाएंगे, जबकि साइट पर गतिविधियां कोलकाता के डिविजन की मदद से की जाएगी।

गुजरात की कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹65, 12 सितंबर निवेश का मौका, GMP कर रहा गदगद

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के अमित अनवानी ने कहा, “हम ऑर्डर साइज के विवरण का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस परियोजना के लिए समय सीमा लंबी अवधि (9-10 वर्ष) होने की संभावना है।” उन्होंने कहा कि थर्मल पावर ऑर्डर में बढ़ोतरी और रेलवे, रक्षा, परमाणु और हाइड्रो जैसे क्षेत्रों में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का फोकस लंबी अवधि में कंपनी के लिए अच्छा संकेत है।

यह भी पढ़ें-  LPG पर ₹200 की बड़ी राहत लेकिन यहां अब भी ₹1000 के पार बिक रहा सिलेंडर, फटाफट करें चेक

टारगेट प्राइस क्या है?
जेएम फाइनेंशियल ने ‘खरीद’ रेटिंग और 165 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड पर कवरेज भी शुरू किया। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक स्टॉक में 75.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पिछले एक साल में यह 132 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें कि कंपनी में केंद्र सरकार की बहुमत हिस्सेदारी है। जून 2023 तिमाही तक सरकार के पास 63.17 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Source link

Previous articleIPO में 265 रुपये के मिले शेयर, दो महीने में ही 700 रुपये के पार पहुंचा भाव
Next article4% पर महंगाई को लाने का टारगेट, RBI गवर्नर को है इस बात का डर