शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, फार्मा स्टॉक्स उछले
Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज भी कमजोर रही। आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 281 अंकों के नुकसान के साथ 60628 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18045 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 298 अंकों की गिरावट के साथ 60611 के स्तर पर था तो निफ्टी 82 अंकों के नुकसान के साथ 18040 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, दिविस लैब, सिप्ला और सनफार्मा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में हिन्डाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, हिन्दुस्तान यूनीलीवर।
यह भी पढ़ें: पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer
दो दशक में कंपनी का पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद पर अब मुकेश अंबानी को 20 साल पूरे हो गए हैं। उनकी अगुवाई में रिलायंस ने पिछले दो दशक में राजस्व, लाभ के साथ ही बाजार पूंजीकरण में लगातार दो अंकीय वृद्धि दर हासिल की है। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा है, तो लाभ में करीब 20 गुना की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि मुकेश अंबानी के नेतृत्वकाल में 87 हजार करोड़ प्रति वर्ष की दर से निवेशकों की झोली में 17.4 लाख करोड़ रुपये आए।
यह भी पढ़ें: कल्यान ज्वेलर्स के शेयरों ने निवेशकों का किया कल्याण, अभी और भर सकता है उड़ान, एक्सपर्ट ने दी Strong Buy की सलाह
स्मार्ट मीटर कारोबार के लिए अनुषंगी कंपनी का गठन
अडानी समूह की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन ने स्मार्ट मीटर कारोबार करने के लिए ‘बेस्ट स्मार्ट मीटरिंग लिमिटेड’ (बीएसएमएल) नाम से एक अनुषंगी कंपनी का गठन किया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि बीएसएमएल का गठन भारत में किया गया है। 27 दिसंबर, 2022 को कंपनी पंजीयक, अहमदाबाद (गुजरात) में कंपनी का पंजीकरण हुआ है। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपना कारोबारी परिचालन शुरू नहीं किया है। सूचना में कहा गया है, कंपनी ने बेस्ट स्मार्ट मीटरिंग लिमिटेड के नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का गठन किया है। अडानी ट्रांसमिशन के पास इसके 100 (10 रुपये प्रत्येक के 10,000) प्रतिशत शेयर हैं।