विदेशी इनवेस्टर्स ने इस डिफेंस शेयर पर बढ़ाया दांव, 5 रुपये से 125 रुपये पर पहुंचा है शेयर
डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में ही 5 रुपये से बढ़कर 125 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में इस अवधि में 2300 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। विदेशी निवेशकों ने डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स पर अपना दांव बढ़ा दिया है। विदेशी निवेशकों ने डिफेंस कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को 125.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक में अब FII की 11.01% हिस्सेदारी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के दिसंबर 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 11.01 पर्सेंट पहुंच गई है। नवंबर 2023 में साझा किए गए पिछले शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कंपनी में विदेशी इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 10.16 पर्सेंट थी। 11.01 पर्सेंट हिस्सेदारी में से 4.28 पर्सेंट स्टेक कैटेगरी 1 FII के पास है। जबकि 6.73 पर्सेंट हिस्सेदारी कैटेगरी 2 FII के पास है।
यह भी पढ़ें- 10 रुपये से 220 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, अब करोड़ों शेयरों की हुई डील
4 साल में कंपनी के शेयरों में 2300% से ज्यादा का उछाल
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों का भाव पिछले 4 साल में 2300 पर्सेंट से ज्यादा उछल गया है। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2020 को 4.99 रुपये पर थे। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 20 फरवरी 2024 को 125.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 275 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 32.80 रुपये से बढ़कर 125.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि पिछले 6 महीने में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 121 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- सोलर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, चार दिन में 246% चढ़ गया भाव