यमुनानगर (साढौरा)। थाने वाली गली में पुलिस स्टेशन की सटी दीवार में आसपास के पड़ोसी दुकानदार व घरों के लोग कूड़ा-कर्कट फैंकने में कोई परहेज नही कर रहे है। जिसके कारण यह गली गंदगी के ढेर से भरी पड़ी है। थाने के समीप बसे घरों के लोग आसानी से कूड़ा-कर्कट थाना की सटी दीवार पर गिराकर चले जाते है। थाना के समीप कूड़ा-कर्कट गिराने वालों लोगों के बारे में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी ने कोई गंभीर एक्शन नही लिया है। जिसके कारण कूड़ा-कर्कट गिराने वाले लोगों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है। गंदगी के ढेर लगने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। गंदगी के ढेर गिराने बारे पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्राम सरपंच को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। गंदगी के ढेरों को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी कोई सफाई कर्मचारी इस गली की सुध लेने नही पहुंचा। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत कस्बे में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है। सफाई कर्मचारी से गंदगी उठाने बारे बात की गई तो उसने बताया कि वह पंचायत में साफ-सफाई का काम छोडक़र किसी अन्य जगह पर काम करने लग गया है। दुकानदारों रामकरण गोयल, ताराचंद, मुकेश व राजिन्द्र ने बताया कि कस्बे की मेन गली में गंदगी के अंबार लगने से राहगीरों के अलावा दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के ढेरों में आवारा पशु मुंह मारकर गंदगी को सडक़ों के बीच फैला रहे है। जिसके कारण दुकानदारों के पास ग्राहक आने से परहेज करने लग गए है। इस गंदगी बारे में पंचायत से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन गंदगी की समस्या से आमजन को राहत नही मिल पा रही है।
रिपोर्ट-कुलदीप हर्ष