यमुनानगर (साढौरा)। पंचायत को हटाकर नगरपालिका शासन लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगरपालिका संघर्ष समिति के समर्थकों द्वारा बाजार में शांति-पूर्वक प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व कृष्णा मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन पटवारखाना से शुरू होकर मेन बाजार से होता हुआ रेस्ट हाऊस पर संपन्न हुआ। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पंचायत हटाओ व नगरपालिका शासन लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। कृष्णा मंदिर में आयोजित बैठक में गुरुद्वारा पीरबुधुशाह कमेटी के प्रधान कुलविन्द्र सिंह चड्ढा, अमित सेतिया, मनोज कालड़ा व राजन अरोड़ा ने कहा कि पंचायत का कार्यकाल शीघ्र समाप्त होने वाला है। इसलिए पंचायत को हटाकर जल्द नगरपालिका को बहाल कर देना चाहिए। नगरपालिका शासन न होने से कस्बे को उच्च स्तरीय नागरिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। यही कारण है कि कस्बे के विकास में निजी रूचि रखने वाले सीएम मनोहर लाल व विधायक बलवंत सिंह यहां नगरपालिका शासन लागू करवाकर नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं देने के प्रयास कर रहे हैं। सचदेव चुघ, अवध बिहारी, महेश बंसल व अमित सेतिया ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कस्बावासियों को गुमराह कर रहे हैं। कस्बे के गरीब तबके के लोगों के अलावा भोली-भाली जनता को झूठे आश्वासन देकर बरगलाने का काम कर रहे है। पंचायत की मांग करने वाले चंद लोग कस्बे के अशिक्षित लोगों का दुरूपयोग करके अपना स्वार्थ साधने में लगे हुए है। जबकि कस्बे के शिक्षित लोग नगरपालिका को बनाने की मांग कर रहे है। पंचायत शासन में सरकार की खाली जमीनों पर कब्जों के अलावा कस्बे के सभी प्रवेश मार्ग गंदगी से अटे हुए हैं। अगर यही जमीनें खाली हो जाएं तो यहां सार्वजनिक उपयोग के लिए भवन बनाए जा सकते हैं। अरविंद बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि व रोडी सैनी ने नगरपालिका द्वारा करों का बोझ लादे जाने की बात को झुठा करार दिया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में सभी वर्गों के हित सुरक्षित होने के अलावा समुचित विकास की व्यवस्था होती है। पंजाबी महासभा के प्रधान सूरज ओबराए, पंच मनोज मेंहदीरत्ता व पंच नरेन्द्र सोनी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा नगरपालिकाओं के माध्यम से गरीब वर्गों के कल्याण व विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। जिनका लाभ मिलने से हर वर्ग का भला होने के अलावा कस्बे का शहरी तौर पर विकास होगा। योगेश आनंद, जगदीश गौरी, पंच नैब सैनी, अमित राणा व पंकज जैन ने कहा कि भविष्य की पीढिय़ों के हितों की रक्षा के लिए नगरपालिका का गठन जरूरी है। इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सीएम मनोहर लाल व विधायक बलवंत सिंह द्वारा नगरपालिका गठित किए जाने बारे उनके प्रयासों के लिए सर्वसम्मति से धन्यवाद किया। मौके पर मयंक शर्मा, मिलाप चौहान, ओमप्रकाश कालड़ा, रुपन बाल्मीकि, जितेन्द्र कालड़ा, धीरज बिंदल, निखिल बंसल, विकुल बख्शी, बॉबी अग्रवाल, नवीन जैन, सचिन सिंगला व मोनू जैन उपस्थित थे।