जिला जेल का निरीक्षण

जिला जेल का निरीक्षण
जिला जेल का निरीक्षण

यमुनानगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी सेवा जागरूकता अभियान के तहत जिला जेल यमुनानगर में जिला सत्र न्यायाधीश बिमलेश तंवर, अतिरिक्त सिविल जज गगनदीप मित्तल, चीफ ज्यूडिसीयल मैजिस्टे्रट सुनील जिन्दल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। पुरूष एवं महिला कैदियों की समस्याएं व उनके रहने, खाने-पीने के बारे विस्तार से जानकारी ली। जिला जेल में कैदियों के सहयोग से चलाई जा रही फ्रर्निचर उद्योग व लोहे की एलमीरा की फैक्टरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश ने जेल के किंचन में जाकर सफाई व्यवस्था व जेल में बने भोजन को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता को भी चैक किया। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व आरआरआई अस्पताल की टीम की वरिष्ठ डॉ. इन्दू कपूर ने महिला कैदियों की आंखों को चैक किया और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां व चश्में भी वितरित किए गए।  इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक रतन सिंह ने जेल प्रशासन व जेल में कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. ऋचा बुद्विराजा भी उपस्थित रही।

Previous articleआल इंडिया रोडवेज वर्कर्स यूनियन का जीएम को अल्टीमेटम
Next article3 जून को पानीपत जनक्रांति यात्रा में भारी जनसैलाब उमडेगा : बृजपाल छप्पर