यमुनानगर (बिलासपुर)। खण्ड बिलासपुर के गांव सफीलपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में जिला उद्यान अधिकारी डॉ हीरा लाल मील ने योजना के तहत किसानों को फुव्वारा व ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने पर जानकारी दी। उन्होंने इससे मिलने वाले अनुदान बारे बताया कि जिला यमुनानगर के चार ब्लॉक मुस्ताफबाद, सढौरा, जगाधरी, रादौर, को डार्क जोन में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 85 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने इस बारे में किसानों को अधिक से अधिक ड्रिप सिस्टम लगाने के बारे में सलाह दी।
उद्यान विकास अधिकारी बिलासपुर रमेश पाल ने बताया कि ड्रिप व फुव्वारा सिस्टम लगाने से उत्पादन में होने वाली वृद्वि बारे व इससे बचाने वाले पानी के महत्व व खर्चा कम होने के साथ-साथ कैसे सिचंाई की जा सकती है। शिवम कुमार एम.आई. ने टपका सिंचाई से होने वाले लाभ बारे विस्तार से जानकारी दी तथा किसानों को फुव्वारा व टपका सिंचाई लगवाने हेतु क्या-क्या दस्तावेज देने बारे बताया तथा इस जागरूकता अभियान में 55 किसानों ने भाग लिया जिसमें किसान माया राम, सुमेर चन्द, रामदास ने ड्रिप सिस्टम लगाने पर उनको जो लाभ व पैदावार मे जो वृद्वि हुई उसकी जानकारी गांव वाले को दी तथा विभिन्न कम्पनीयों ने भी अपनी-अपनी कम्पनी द्वारा सिस्टम लगाने बारे उपस्थित सभी किसानों को जानकारी दी।