इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर के लिए मुकेश अंबानी ने की बड़ी डील, ब्रिटेन की कंपनी का है सपोर्ट

Hindi News BusinessJio bp setting up electric vehicle charging at properties of House of Hiranandani check details Business News India

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर के लिए मुकेश अंबानी ने की बड़ी डील, ब्रिटेन की कंपनी का है सपोर्ट

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर के लिए मुकेश अंबानी ने की बड़ी डील, ब्रिटेन की कंपनी का है सपोर्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के खुदरा ईंधन से जुड़ी संयुक्त उद्यम इकाई जियो-बीपी ने बुधवार को मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग ढांचागत सुविधा स्थापित करने के लिए हाउस ऑफ हीरानंदानी के साथ साझेदारी की है।

क्या है डिटेल
इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में जियो-बीपी पल्स ब्रांड नाम से काम करती है। संयुक्त उद्यम कंपनी ने देश में ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित किया है। यह सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते नेटवर्क में से एक है। साथ ही, देश के 24 से अधिक सबसे बड़े चार्जिंग केंद्रों (औसतन 150 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट के साथ) का परिचालन करते हुए कंपनी मॉल, रेस्तरां, होटल, कार्यस्थल, आवासीय सोसायटी और सार्वजनिक पार्किंग जैसे उपभोक्ताओं के लिए सुगम स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से चार्ज करने वाले स्टेशन बना रही है।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इस सहयोग के साथ, जियो-बीपी पल्स अपने नेटवर्क का विस्तार प्रतिष्ठित हाउस ऑफ हीरानंदानी की संपत्तियों तक करेगा। इसकी शुरुआत ठाणे में हीरानंदानी एस्टेट और हीरानंदानी मीडोज जैसे प्रमुख स्थानों से होगी।’’ इसमें कहा गया है कि यह साझेदारी पूरे भारत में किफायती कीमतों पर लोगों के लिए विश्वस्तरीय ईवी चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की जियो-बीपी की रणनीति के अनुरूप है।

रॉकेट बन गया है टाटा का यह शेयर, हर दिन दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद 

बता दें कि  वर्तमान समय में भारत में लगभग 1.23 बिलियन इलेक्ट्रिक वाहन है, तथा 0.2 बिलियन चार्जिंग स्टेशन हैं। भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का आकार 2030 तक 152.21 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। 2021 से 2030 तक बाजार में 94.4% की सीएजीआर से विस्तार होने की उम्मीद है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹33 करोड़ प्रॉफिट, रेलवे समेत कई बड़े क्लाइंट, अब 14 मार्च से खुलेगा यह IPO
Next articleरॉकेट बन गया है टाटा का यह शेयर, हर दिन दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद