Home जिले के समाचार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के 31 गांव में कॉमन सर्विस सेंटर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के 31 गांव में कॉमन सर्विस सेंटर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

0
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के 31 गांव में कॉमन सर्विस सेंटर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

यमुनानगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वाराणसी उत्तर प्रदेश से सीधा संबोधित किया। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला मिशन निदेशक दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रशांत पंवार के नेतृत्व में चल रहे इस कार्यक्रम के तहत जिले के 31 गांव में कॉमन सर्विस सेंटर, खण्ड कार्यालय रादौर एवं पंचायती जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 1820 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को खण्ड रादौर के 6 गांव मंसूरपुर, जठलाना, बुबका, खेडी लखां सिंह, धोलरा, बैडी एवं खण्ड कार्यालय रादौर, जगाधरी खण्ड के 5 गांव नाहरपुर, करेडा खुर्द, दामला, खुर्दी, तिगरी, खण्ड छछरौली के 7 गांव खदरी, टापू बांस, ब्राह्मण माजरा, ललाहडी कलां, बसातियांवाला, फतेहगढ़,एवं भूखड़ी, खण्ड बिलासपुर के 5 गांव भील छप्पर, मारवा कलां, फेरूवाला, ककडोनी, एवं पाबनी कलां में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियों को सांझा किया।