Home बात पते की yamunanagar.nic.in पर वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार, कर सकते हैं अवलोकन

yamunanagar.nic.in पर वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार, कर सकते हैं अवलोकन

0
yamunanagar.nic.in पर वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार, कर सकते हैं अवलोकन
यमुनानगर। नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के प्रशासक एवं उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि नगर निगम क्षेत्र में 22 वार्ड गठित किए गए है। जिनकी वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार करके प्राथमिक पब्लिकेशन 23 जुलाई 2018 को नगर निगम की वैबसाईट www.yamunanagar.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं अतिरिक्ति उपायुक्त यमुनानगर के कार्यालय नगर निगम काार्यलय के जोन यमुनानगर व जोन जगाधरी में वोटर लिस्ट का अवलोकन कर सकते है। इस वोटर लिस्ट पर पुनरीक्षण प्राधिकारी कम अतिरिक्त उपायुक्त यमुनानगर के कार्यालय में 28 जुलाई 2018 तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। जिनका निपटान पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा 11 अगस्त 2018 तक किया जाएगा। इसके बाद पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा निपटाई गई आपत्तियों पर अपील 16 अगस्त 2018 (12 अगस्त व 15 अगस्त को छोडक़र) तक उपायुक्त को की जा सकती है। अपील का निपटान उपायुक्त महोदय द्वारा 20 अगस्त 2018 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 31 अगस्त 2018 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने सर्व साधारण को अवगत करवाया है कि पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा वहीं दावे एवं आपत्तिया स्वीकृत की जाएगी जो कि सम्बङ्क्षधत व्यक्ति द्वारा स्वयं उपस्थित हो कर प्रस्तुत की जाएगी व रजिस्ट्रर्ड डाक द्वारा भी भेजी गई अलग-अलग आपत्तिया ही स्वीकार्य होगी, साधारण डाक व ई-मेल पर भेजी गई आपत्तिया स्वीकार्य नही होगी।