Home जिले के समाचार शिक्षण संस्थाओं में बेटियों के लिए सीटें आरक्षित करें सरकार

शिक्षण संस्थाओं में बेटियों के लिए सीटें आरक्षित करें सरकार

0
शिक्षण संस्थाओं में बेटियों के लिए सीटें आरक्षित करें सरकार

यमुनानगर (रादौर)।  हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिक्षण संस्थाओं में बेटियों के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग की है। सोसायटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष वरयामसिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि इन दिनों प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। लेकिन  कोर्साे में बेटियों के लिए सीटे सीमित होने के कारण काफी बेटियां दाखिला लेने से वंचित रह जाती है। ऐसा एक नहीं  बल्कि लगभग सभी कॉलेजों में देखा जा रहा है। ऐसी बेटियों की संख्या कम नहीं है। जो योग्य होने के बावजूद अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रही है। अपनी पंसद के कोर्स या विषय में दाखिला न मिलने के कारण परिस्थितियों से समझौता करना उनकी मजबुरी बन गई है। भाजपा की सरकार बेटियों के प्रति समॢपत है और बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा देकर उन्हें सम्मान भी दे रही है। लेकिन शिक्षण संस्थाओं में सामने आ रही इस समस्या के कारण बेटी पढाओं का सपना साकार होता नजर नहीं आ रहा है। सोसायटी की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि शिक्षण संस्थाओं में बेटियों के लिए सीटे बढाई जाए ताकि बेटियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com