Home स्कूल | कॉलेज टोपरा कलाँ के सरकारी स्‍कूल के बच्‍चोें ने किया चंडीगढ का भ्रमण

टोपरा कलाँ के सरकारी स्‍कूल के बच्‍चोें ने किया चंडीगढ का भ्रमण

0
टोपरा कलाँ के सरकारी स्‍कूल के बच्‍चोें ने किया चंडीगढ का भ्रमण

यमुनानगर। गाँव टोपरा कलाँ के सरकारी सीनियर सैकेडरी स्कूल के बच्चों को आज सुबह शैक्षणिक भ्रमण छतबीड़ ,सुखना झील , रा़क गार्डन चंडीगढ़ तथा यादविंद्रा गार्डन पिंजौर के लिए गाँव के सरपंच मुनीश नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रधानाचार्य आर एस शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ बच्चों के लिए ट्रिप अतीव आवश्यक है।
सरकारी स्कूल के बच्चे कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं । वे धनाभाव के कारण घर के सीमित क्षेत्र में ही रहने के लिए मजबूर होते हैं । इससे वे बाहरी ज्ञान में कुछ पीछे रह जाते हैं । स्कूल ने पब्लिक स्कूलों की तरह गत वर्ष से बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने का यह अद्वितीय निर्णय लिया है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों के मन में कोई हीन भावना न आए । इससे बच्चों और अभिभावकों में बहुत ख़ुशी का माहौल है ।माता -पिता ने प्रसन्नतापूर्वक आज उन्हें विदा किया है। इस भ्रमण से बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा और यह दिन आजीवन उन्हें याद रहेगा । प्रधानाचार्य ने कहा कि विभाग की ओर से यदि ट्रिप की कुछ राशि स्कूलों को स्वीकृत कर दी जाए तो ग़रीब बच्चे उसका आनंद ले सकते हैं। इससे सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ेगी और बच्चों का ज्ञान स्तर भी बढ़ेगा । इस अवसर पर पवन कुमार , शिव चरण , चरणजीत , आशा देवी तथा सुमित्रा देवी आदि स्टाफ़ सदस्य बच्चों के साथ मौजूद थे।