Home जिले के समाचार हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए कडे मुकाबले

हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए कडे मुकाबले

0
हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए कडे मुकाबले

यमुनानगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोएसएशन द्वारा आयोजित दूसरा हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2018 का दूसरा दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा। लड़कियों के क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच में जो प्रतिभा देखने को मिली वो क़ाबिले तारीफ़ थी। सभी मैच बहुत ही अछे तरीक़े से एडवांटेज टेनिस अकादमी के सहयोग से संचालित किए गए। जिमखाना क्लब और जगाधरी क्लब में हुए कुछ मैच के आयोजन में कोच प्रिन्स, भुवन और गौरव की मुख्य भूमिका रही। सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के लगभग हर जिले से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और आने वाले समय में जे॰वाय॰टी॰ए॰ राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रिया स्तर के टूर्नामेंट भी यमुनानगर में करवाएगी।
इससे यमुनानगर में टेनिस का स्तर और बढ़ेगा। दूसरे दिन के मुक़ाबलों में छवि राठी ने वृंदा शर्मा को क्वॉर्टर फ़ाइनल में 6-4 से हराया, अंजली राठी ने याना गुप्ता को 6-0 से हराया, अदिति सिंह ने सृष्टि अग्रवाल को 6-1 से हराया। संकल्प सत्यन ने आर्यन धिमान को 6-3 से हराया, द्वियांश उप्पल ने अमन सिंह मान को 6-2 से हराया, सार्थक अरोड़ा ने समकित जैन को 6-2 से हराया, दिव्यांशु हुड्डा ने ध्रुव सिंह को 6-2 से हराया, अंबाला के प्रणय शर्मा ने संजीव राठी को 6-2 से हराया। मौक़े पर टूर्नामेंट डिरेक्टर सुमीत गुप्ता, ललित टंडन, पायल टंडन, आदित्य चावला, वरुण गर्ग, दीपक पूनैनि, विशाल खन्ना, दर्शन लाल मारिया, डॉक्टर शिवंद्र, कोच कमल आदि मौजूद रहे।