Home जिले के समाचार मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सेे मिले अध्यपक नेता

मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सेे मिले अध्यपक नेता

0
मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सेे मिले अध्यपक नेता
यमुनानगर। अध्यापकों की प्रमुख माँगो पर विस्तृत चर्चा करने हेतू स्कूल शिक्षा हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव के निमन्त्रण पर हरियाणा राज्य अध्यापक संघ का एक शिष्ट मण्डल राज्य प्रधान प्रदीप सरीन की अध्यक्षता में मिला।  संघ के राज्य चेयरमैन कुलभूषण शर्मा, प्रवक्ता रविंदर राणा ने द्विपक्षीय बातचीत का ब्यौरा देते हुए पत्रकारों को आज यहां बताया कि संघ की तरफ से 23 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। बातचीत में शिक्षा विभाग के सैकंडरी निर्देशक राजीव रत्न व प्राथमिक शिक्षा निदेशक राजनारायण कौशिक सहित अन्य कार्यालय अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, मास्टर व जेबीटी वर्ग की सभी प्रकार की पदोन्नतियां विभाग ने तुरंत कारवाई किये जाने का आश्वासन दिया। मुख्याध्यापक व प्राध्यापको से प्रधानाचार्य की पदोन्नति पर भी शीघ्रता से कारवाई की जा रही है I मिडल स्कूल से सीधे वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपग्रेड करने, मुख्याध्यापक का प्रधानाचार्य के लिए कोटा बढ़ाने व मोलिक मुख्याध्यापकों को राज पत्रित दर्जा देने पर भी संघ ने अपना पक्ष मजबूती से रखा। अध्यापकों के तबादले पदोन्नति सूची जारी करने के बाद करने व केप्ट वेकेंट वेकेंसी के खोल कर करने पर सहमति तो बनी परन्तु इस पर ठोस आश्वासन नही मिला। 2012 के शिक्षा रूल्स बनने से पहले जिन्होंने एमए किसी भी विषय में कर रखी थी उन्हें 1998 के नियमो के अनुसार पदोन्नति  देने पर सहमति नही बन पाई। अतिथि अध्यापकों को पक्का करने व समान काम समान वेतन पर भी विभाग के अधिकारियो का रवैया टरकाऊ रहा। मकान किराया भता में शीघ्र बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया। अध्यापक संघ ने यह भी मांग रखी की किसी भी वर्ग के कोर्ट केस या अन्य किसी कारण से दुसरे वर्ग के कोटे की पदोन्नतियां पर कोई प्रभाव नही पड़ना चाहिए।
प्राथमिक विभाग में हर स्कूल में मुख्यशिक्षक का पद सृजित करने की मांग को शिक्षा के मौलिक अधिकार की छात्र संख्या के अनुसार करने का वायदा किया गया। बातचीत में अध्यापक संघ के प्रधान प्रदीप सरीन, चेयरमैन कुलभूषण शर्मा, उप महासचिव डॉ राम निवास, उपप्रधान जगदीश रेडू , राजेश भट्ट, मुख्य प्रवक्ता रविंदर राणा, जगदीप कालिया , साहिब सिंह चौहान सहित अन्य अध्यापक नेता उपस्थित थे।