Home जिले के समाचार सरकारी स्‍कूल के छात्रों ने निबध लेखन व पोस्‍टर मेंकिग के माध्‍य से स्‍वछता का संदेश फैलाया

सरकारी स्‍कूल के छात्रों ने निबध लेखन व पोस्‍टर मेंकिग के माध्‍य से स्‍वछता का संदेश फैलाया

0
सरकारी स्‍कूल के छात्रों ने निबध लेखन व पोस्‍टर मेंकिग के माध्‍य से स्‍वछता का संदेश फैलाया
यमुनानगर। फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नारनौल ओर मंडी इकाइयों द्वारा संयुक्त प्रचार अभियान के तहत स्वछता सम्बंधित पोस्टर मेकिंग, स्वछता संबंधी जागरूकता रैली व निबंध लेखन एवम कौमी एकता शपथ ग्रहण संबधित कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसमें 100 छात्रों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन गुप्ता नगर निगम जगाधरी व वशिष्ठ अतिथि के तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जय सिंह जुल्का जी ने शिरकत की रैली को मुख्य अतिथि विपिन गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि जय सिंह जुल्का, अनिल नैन, एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता, प्रधानाचार्य राम प्रकाश, उमेश अरोड़ा लेखा कार्यकारी आदि की मौजूदगी में रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। कौमी एकता सप्ताह के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्रों एवम स्टाफ को शपथ दिलवाई गयी व निबंध लेखन प्रतियोगीता में 20 छात्रों ने अपने विचारों को अभिव्यक्ति प्रदान दी। स्वछता सम्बन्धी पोस्टर पेंटिंग में 24 विद्यार्थियो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर पोस्टर पेंटिंग भी बनाई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी जय सिंह जुल्का द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोन्धित करते हुए कौमी एकता के महत्व पर चर्चा की गई व बच्चो को साफ सफाई रखने पर जागरूक किया गया। विपिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोन्धित करते हुए स्वछता सर्वेक्षण बारे बताया कि सभी नागरिक स्वछता सर्वेक्षण 2019 में प्रथम स्थान दिलवाने हेतु तन मन धन से सहयोग करें व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे और नगर निगम को सहयोग दे। निबंध लेखन में कौमी एकता विषय पर विचार प्रस्तुत कर रोहित ने प्रथम, स्कीना ने द्वितीय व कुणाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही स्वछता पोस्टर पेंटिंग बना रमेश योगेश तमन्ना व कौमी एकता पर दीपांशु कुलवंत कौर राधिका ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया