Home स्कूल | कॉलेज गीता मिडल स्कूल मॉडल टाऊन करहेडा में जल सरंक्षण पर गोष्ठी

गीता मिडल स्कूल मॉडल टाऊन करहेडा में जल सरंक्षण पर गोष्ठी

0

यमुनानगर (रादौर)। गीता मिडल स्कूल मॉडल टाऊन करहेडा में सोमवार को जल बचाओ जीवन बचाओ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल मलखानसिंह लालछप्पर ने की। इस अवसर पर मलखानसिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। इसके बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पीने योग्य जल इस धरती पर बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है। यदि हम यूंहि जल को बर्बाद करते रहे तो आने वाले कुछ वर्षों बाद हमारी पृथ्वी पर पीने योग्य पानी की बहुत बडी कमी हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी उदेश्य के लिए पानी का प्रयोग करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। कभी भी नल को खुला न छोडे। जितने पानी की हमें आवश्यकता हो उतना ही पानी इस्तेमाल किया जाए। यदि कोई नल घर या आसपास में खुला हो तो उसे तुंरत बंद करना चाहिए। पानी की प्रत्येक बुंद बहुत अमूल्य होती है। बडे बडे रेगिस्तानों में जहां दूर दूर तक पानी दिखाई भी नहीं देता वहां पर पानी की केवल कुछ बुंदों से ही मुशाफिर अपनी प्यास बुझाते है। हम सभी को जल के बचाव में मिलजुलकर बचाव करना चाहिए ताकि पीने योग्य जल हमारी पृथ्वी पर लंबे समय तक उपलब्ध रह सके।  इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य प्रेमपाल कांबोज के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।