Home जिले के समाचार बुढापा पैंशन लेट होने के कारण वृद्धों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष

बुढापा पैंशन लेट होने के कारण वृद्धों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष

0
बुढापा पैंशन लेट होने के कारण वृद्धों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष

रादौर। रादौर क्षेत्र में वृद्धों को इस महीने बुढापा पैंशन नहीं मिल पाई है। बुढापा पैंशन न मिलने से वृद्धों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है। पैंशन लेेने के लिए वृद्ध शहर के बैंकों के चक्कर काट रहे है। लेकिन बैंकों में सरकार की ओर से अभी पैंशन राशि न भेजे जाने के कारण वृद्धों को परेशान होना पड रहा है। शहर निवासी पुन्नाराम, महिन्द्र, अमरसिंह, शीला देवी,चीनीलाल, ज्ञानसिंह, धर्मपाल, बाबुराम, गुरदयाल आदि ने बताया कि वह वर्षों से बुढापा पैंशन ले रहे है। लेकिन इस महीने अब तक उनकी पैंशन उनके खाते में नहीं आई है। आमतौर पर 10 से 20 तारिख तक हर महीने पैंशन उनके खाते में आ जाती है। लेकिन इस बार अभी तक उनके खाते में पैंशन नहीं आई है। पैंशन लेने के लिए शहर व क्षेत्र के हजारों वृद्ध हर रोज बैंकों के चक्कर काट रहे है। लेकिन बैंक के अधिकारी व कर्मचारी वृद्धों को पैंशन उनके खाते में न आने की बात कहकर टरकाने का काम कर रहे है। जिससे वृद्ध मायुस होकर वापिस अपने घरों को लौट जाते है। सरकार की ओर से इस बारे वृद्धों को पैंशन उनके खाते में आने बारे कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। वृद्धों ने बताया कि अधिकतर वृद्धों का गुजारा उनके हर महीने बैंक में आने वाली पैंशन से होता है। ऐसे में सरकार को समय पर वृद्धों की पैंशन उन्हें देनी चाहिए। वृद्धों ने सरकार से मांग की कि उनकी पैंशन उनके खाते में जल्द से जल्द डलवाई जाए।