Home जिले के समाचार आंगनवाडी केन्द्र मांधुबांस में बेटी बचाओं बेटी पढाओं

आंगनवाडी केन्द्र मांधुबांस में बेटी बचाओं बेटी पढाओं

0

रादौर। आंगनवाडी केन्द्र मांधुबांस में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया। आंगनवाडी वर्कर स्नहेलता ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान समाज में बेटियों को मान सम्मान दिलवाने के लिए चलाया गया है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। हमें बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। तभी हम बेटियों को समाज में बराबर का मान सम्मान दिलवा सकेगे। बेटियां आज बेटों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे खेलों का मैदान हो, बेटियां अपनी प्रतिभा का परचम हर क्षेत्र में लहरा रही है। इस अवसर पर महिलाओं ने शपथ ग्रहण कर कन्याभ्रुण हत्या को जड से समाप्त करने का संकल्प लिया। मौके पर आंगनवाडी वर्कर स्नेहलता, सरोज, अनिता, प्रेमों देवी, ममता, मीना, दीपा, ऊषा, पुनम, शीला, जगवती, कमलेश आदि उपस्थित थी।