Home स्कूल | कॉलेज 23 फरवरी को बंद रहेंगे रादौर ब्‍लाक के निजी स्‍कूल

23 फरवरी को बंद रहेंगे रादौर ब्‍लाक के निजी स्‍कूल

0
23 फरवरी को बंद रहेंगे रादौर ब्‍लाक के निजी स्‍कूल

रादौर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक रादौर की मीटिंग इंडियन पब्लिक स्कूल रादौर में आयोजित की गई । मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सैनी और संयोजक डॉक्टर देवेंद्र ढांडा ने की । एसोसिएशन के महासचिव मास्टर मलखान सिंह लालछप्पर ने बताया कि फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल हरियाणा एवम निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलभुषण शर्मा जी द्वारा प्राइवेट स्कूल की समस्याओं को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय रैली में अनाज मंडी अम्बाला शहर में 23 फरवरी को ब्लॉक रादौर से सभी भारी संख्या में पहुंचेंगे और राष्ट्रीय प्रधान के प्राइवेट स्कूलो के प्रति उठाये कदमो को मजबूत करेंगे । उन्होंने बताया कि पहले यह रैली गांधी ग्राउंड अम्बाला कैंट में आयोजित होनी निश्चित हुई थी, लेकिन प्रशासन की कुछ मजबूरियों के कारण रैली का स्थान बदल कर अनाज मंडी अम्बाला शहर किया गया है । सभी सदस्यो ने इस बात पर भी सहमति प्रकट की कि 23 फरवरी को ब्लॉक रादौर के सभी निजी स्कूल बंद रखेंगे। इस रैली को लेकर एसोसिएशन के संयोजक डॉक्टर देवेंद्र ढांडा और प्रधान ने सदस्यों की ड्यूटियां लगाई । इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सैनी, संयोजक डॉक्टर देवेंद्र ढांडा, उपप्रधान मोहन सैनी, महासचिव मलखान सिंह लालछप्पर, कोषाध्यक्ष कुलदीप शास्त्री जठलाना, नरेंद्र सैनी फतेहगढ, संजय सैनी , अशोक बैण्डी , ईश मेहता, नीरज शर्मा जठलाना, विपिन शास्री जठलाना, भूपेंद्र काम्बोज संधाली, अंकित काम्बोज ,राजेश काम्बोज, सरदार परमजीत सिंह मंडोली , गगन काम्बोज अलाहर, प्रदीप अलाहर, अरविंद काम्बोज बकाना आदि उपस्थित थे।