Home जिले के समाचार जठलाना गांव में चोरी की चार घटनाएं आई सामने सीसीटीवी में चोरो की कैद फुटेज

जठलाना गांव में चोरी की चार घटनाएं आई सामने सीसीटीवी में चोरो की कैद फुटेज

0
जठलाना गांव में चोरी की चार घटनाएं आई सामने सीसीटीवी में चोरो की कैद फुटेज

रादौर। रादौर उपमंडल के सबसे बडे कस्बें जठलाना गांव में बुधवार की रात को चोरों ने चार स्थानों पर चोरी करने के लिए ताले व शैटर तोडे। लेकिन चोरों द्वारा किए गए चोरी के प्रयास असफल रहे। चोरों ने जठलाना में कोप्रेटिव बैंक, पैक्स केन्द्र, गैस एजेंसी व एक करियाणे की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए ताले व शैटर तोड डाले। लेकिन ताले व शैटर तोडने के बावजूद चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया। लेकिन चोर जाते जाते कोप्रेटिव बैंक के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर अपने साथ ले गए। लेकिन चोरों की वारदात करियाणे की दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके अनुसार चोरो की संख्या तीन थी। जिनमें से एक व्यक्ति का चेहरा साफ नजर आया। जबकि बाकि दो ने चेहरे को नकाब से ढका हुआ था। चोरी के मामले की सूचना मिलने पर थाना जठलाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर पृथ्वीसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी के मामले की जांच की। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचने की कौशिश कर रही है। जठलाना में पिछले पांच दिनों के दौरान चोरी की पांच घटनाएं हो चुकी है। पांच दिन पहले चोर गांव से समाजसेवी राजकुमार संधू का गन्ने से लदा ट्राला चुरा ले गए थे। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गांव में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है।  इनको बनाया चोरों ने अपना निशाना – चोरों ने गांव जठलाना की रूद्रा भारत गैस एजेंसी के शैटर को तोडकर एजेंसी के अंदर रखे सामान को खंगाला। लेकिन चोर दुकान से कुछ नहीं ले गए। रूद्रा गैस एंजेसी के मालिक प्रवीण सैनी ने बताया कि उनकी एंजेसी में तीसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले उनकी गैस एंजेसी अलाहर रोड पर थी। उस समय चोरों ने दो बार गैस एंजेसी के ताले तोडकर गैस एंजेसी के अंदर चोरी की थी। चोरों ने उस समय गैस एंजेसी से तीन सिलेंडर, दो बिजली के सोलर पैनल, इंर्वटर, पंखा, छोटे हाथी वाहन के पांचों टायर व अन्य हजारों रूपए का सामान चुराया था। बुधवार की रात को तीसरी बार चोरों ने उनकी गैस एंजेसी के ताले तोडे है। इस बार गैस एंजेसी के अंदर कोई कैश या अन्य सामान नहीं था। जिस कारण चोरी होने से बच गई। इसके बाद चोरों ने पास में मेन रोड पर स्थित हुडिया करियाणा स्टोर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के ताले तोडने के प्रयास किए। लेकिन किन्हीं कारणों से चोर ताले तोडने में असफल रहे। करियाणा स्टोर के मालिक सतीश कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी होने से बच गई है। लेकिन दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। तीन लोगों ने उसकी दुकान में चोरी करने के प्रयास किए था । सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि चोरों ने रात 2 बजकर 30 मिनट के करीब चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई है। उसके बाद चोरों ने पास में स्थित कोप्रेटिव बैंक के ताले तोडकर बैेक में प्रवेश किया। बैंक के प्रबंधक रामकुमार जठलाना ने बताया कि चोरों ने बैंक के लॉकरों को तोडने का प्रयास किया। वहीं बैंक की लोहे की अलमारी को भी तोडने के प्रयास किए गए। लेकिन चोर असफल रहे। चोरों ने बैेंक के दराजों को खंगाला। लेकिन बैंक से कुछ भी नहीं चुरा पाए। चोर जाते हुए बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को अपने साथ ले गए। उधर बैंक के साथ लगते पैक्स केन्द्र के ताले तोडकर चोरों ने केन्द्र में चोरी का प्रयास किया। पैक्स केन्द्र के प्रबंधक विनोद कुमार उन्हेडी ने बताया कि चोरों ने पैक्स केन्द्र के ताले तोडकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन बैंक से कुछ भी चोरी नहीं हुआ। उधर थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर पृथ्वीसिह ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। वहीं पुलिस गश्त गांव में बढाई जाएगी। गांव में रात के समय नहीं है कोई चौकीदार, स्ट्रीट लाईटे पडी है बंद – गांव जठलाना में बुधवार की रात को चोरी की चार घटनाएं घटी। यहां तक की बैंक व पैक्स केन्द्र के भी ताले टूटे। लेकिन न तो बैंक में कोई चौकीदार है और न ही पैक्स केन्द्र में रात के समय कोई चौकीदार तैनात है। इसके अलावा जठलाना के अधिकतर बाजारों में रात के समय कोई चौकीदार नहीं है। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उधर प्रभावित दुकानदार सतीश कुमार ने बताया कि गांव में अधिकतर स्ट्रीट लाईटे बंद पडी हुई है। जिससे रात के समय चोरों को चोरी करने में आसानी होती है। बंद पडी स्ट्रीट लाईटो को लेकर सरपंच को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन पंचायत की ओर से बंद पडी लाईटे ठीक नहीं करवाई गई है। जिसको खामियाजा लोग भुगत रहे है।