Home जिले के समाचार जिला में भी आयुष्मान योजना का किया शुभारंभ

जिला में भी आयुष्मान योजना का किया शुभारंभ

0
जिला में भी आयुष्मान योजना का किया शुभारंभ

रादौर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजनाका शुभारंभ 2018 दिन रविवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रांची झाराखण्ड से देश भर में किया गया था। इसी योजना को भारत के हर राज्य व जिला स्तर पर लागू किया गया है, जिसके तहत जिला यमुनानगर में भी योजना का शुभारंभ मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर व उप-जिला नागरिक अस्पताल, जगाधरी के साथ-साथ जिले के अन्य सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में किया गया है। इस योजना को सफल बनाने व पूर्ण रूप से कार्यान्वत करने के उद्देश्‍य से  01 दिसंबर, 2018 को मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के दौरान कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया के साथ-साथ राज्य मुयालय से आयुषमान भारत के डिप्यूटी सी.ई.ओ. डॉ. रवी विमल तथा डॉ. निषीकान्त उपस्थित रहे।  डॉ. विजय दहिया, कार्यवाहक सिविल सर्जन, यमुनानगर ने बताया की इस मीटिंग के लिये जिला यमुनानगर के सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों को बुलाया गया था, जिससे कि आयुषमान योजना के बारे में सभी से चर्चा की जा सके व इसे सभी संस्थानों में पूर्ण रूप से चला कर आम जन को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। इस मीटिंग के दौरान जिला अस्पताल, यमुनानगर के साथ साथ सी.एच.सी. रादौर, बिलासपुर, सढौरा व खिजराबाद के चिकित्सा अधिकारीयों ने  साथ ही जिला यमुनानगर के लगभग 20 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि चिकित्सा अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने इस मीटिंग को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।  डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत जिला यमुनानगर में 92000 से भी अधिक परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने का उद्देश्‍य है तथा जिनमें से अब तक जिला यमुनानगर के दस हजार से ज्यादा लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं, जो इस योजना का लाभ उठायेंगे। डॉ. दहिया ने यह भी बताया की इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक तथा निजी अस्पतालों द्वारा नकदी-रहित उपचार की सुविधा प्रदान की जायेगी। सरकारी क्षेत्र के सभी व मान्यता प्राप्त उच्च स्तरीय निजी अस्पतालों में भर्ती व उपचार भी निशुल्क होगा तथा अब तक मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमनानगर व उप-जिला नागरिक अस्पताल, जगाधरी द्वारा लगभग 160 मरीजों को आयुषमान योजना के तहत पंजीकृत किया गया है तथा लगभग 100 मरीजों को निजी अस्पतालों द्वारा पंजीकृत किया गया है, जिनका ईलाज योजना के तहत निषुल्क किया गया है।