आईटीआई का निर्माण कार्य शुरू होने पर पंचायत की ओर से लडडू बांटकर मनाई गई खुशी

रादौर। आखिर एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद रादौर विधानसभा क्षेत्र की पहली सरकारी आईटीआई के निर्माण कार्य का रविवार को शुभारंभ हुआ। स्थानीय विधायक श्यामसिंह राणा ने नारियल फोडकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गांव नाचरौन के सरपंच कर्म सिंह राणा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणों ने भाग लिया। वहीं आईटीआई का निर्माण कार्य शुरू होने पर पंचायत की ओर से लडडू बांटकर खुशी मनाई गई। सरकारी आईटीआई निर्माण का कार्य भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। आईटीआई 8 एकड में पंचायती भुमि पर बनेगी। जिस पर लगभग 7 करोड, 41 लाख रूपए खर्च आएगा। जो डेढ वर्ष में बनकर तैयार होगी। इस अवसर पर विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि रादौर क्षेत्र में आईटीआई बनने से हजारों युवाओं क ो लाभ मिलेगा। लगभग डेढ वर्ष में आईटीआई बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा यमुनानदी पर लगभग 114 करोड रूपए की लागत से पुल बनाने का कार्य लगभग 15 दिन में शुरू करवा दिया जाएगा। यमुना पर पुल बनने से हरियाणा व उत्तरप्रदेश के लोगों क ो विशेष लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार ने रादौर क्षेत्र के लोगों की पुरानी से पुरानी मांगों को पुरा करवाकर जनहितैषी होने का सबूत दिया है। गांव में आईटीआई बनने के लिए गांव की पंचायत विशेष रूप से बधाई की पात्र है। जिन्होंने आईटीआई बनाने के लिए 8 एकड भुमि उपलब्ध करवाई है। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी 2018 क ो गांव नाचरौन की पंचायती भुमि पर क्षेत्र की पहली सरकारी आईटीआई बनाने के लिए प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिलान्यास किया था। उस समय मंत्री ने मंच से एक वर्ष में आईटीआई बनकर तैयार किए जाने के दावे किए थे। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद अब सरकारी आईटीआई बनाने का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। इस समय सरकारी आईटीआई की कक्षाएं गांव नाचरौन के सरकारी स्कूल में चल रही है। नई आईटीआई बनने तक सरकारी स्कूल में ही बच्चों को आईटीआई की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था की गई है। आईटीआई का निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड पडी है। इस अवसर पर कर्मसिंह राणा, पदमसिंह, गोपालकृष्ण, वासुदेव बरहेडी,भूषण राणा, पम्मी खेडकी, सुभाष राणा, गौरव राणा, श्योसिंह पंच, सोहनलालपंच, लाभसिंह राणा, भूपसिंह राणा, तेजपाल राणा, सुरेन्द्रसिंह, ओमबीर पंच, रणधीर नंबरदार, अमरनाथ नंबरदार, सुखबीरसिंह, विक्रम नंबरदार, सचिन कुमार, प्रीतमसिंह, सोनु राणा आदि मौजूद थे

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleसरकारी अस्पताल में चलाया गया पोलियों अभियान
Next articleभारत विकास परिषद की ओर से गरीब कन्‍याओं की शादी पर 51000 रूपए की धनराशि कन्‍यादान के रूप में की जाती है भेट