Home स्कूल | कॉलेज न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल में मधुर मिलन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया

न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल में मधुर मिलन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया

0
न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल  में मधुर मिलन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया

रादौर। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार सोमवार को न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल मंडोली में सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूल के बच्चों एवं अध्यापको के बीच मधुर मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडोली, राजकीय उच्च विधालय कलानौर और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घोड़ों पीपली के अध्यापकों और बच्चों ने भाग लिया। मंडोली स्कूल के चैयरमैन परमजीत सिंह ने सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और बच्चों का अपने स्कूल के प्रांगण में पहुँचने पर शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम में न्यू राइजिंग स्टार स्कूल की प्रिंसिपल हरमनदीप कौर ने सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल के बच्चों के बीच आपसी परिचय मिलन करवाया। सभी स्कूलो के बच्चों के बीच कविता प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों को बड़े मधुर स्वर में गाया गया। सरकारी स्कूल के बच्चों और अध्यापको ने प्राइवेट स्कूल के बच्चों की प्रतिभा की बहुत सराहना की और न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों से पढ़ाने और अनुसासन बनाये रखने के अच्छे और रोचक तरीके सीखे और अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के अंत मे न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल के चेयरमैन परमजीत सिंह ने सभी बच्चों और स्टाफ सदस्यो व प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल चैयरमैन परमजीत सिंह, प्रिंसिपल हरमनदीप कौर, अमरीको, गुलशन राणा , अमनदीप सिंह, आरती देवी, नेहा खत्री और सरकारी स्कूलों के स्टाफ सदस्य मौजूद थे