Home जिले के समाचार रादौर में आवारा पशुओं ने किया लोगों की नाक में दम

रादौर में आवारा पशुओं ने किया लोगों की नाक में दम

0
रादौर में आवारा पशुओं ने किया लोगों की नाक में दम
नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक जानकारी देते हुए।
यमुनानगर (रादौर)। रादौर में सडकों पर घुमने वाले आवारा पशुओं ने स्थानीय लोगों की नाक में दम कर रखा है। नगरपालिका रादौर की ओर से आए दिन आवारा पशुओं को पकडकर दामला गौशाला में भिजवाया जा रहा है। इसके बावजदू आसपास के गांव के लोग आए दिन आवारा पशुओं को रादौर में छोड जाते है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पडता है। बडी तादात में आवारा पशु खासकर कॉलेज रोड पर मडराते रहते है। जिससे सभी परेशान है। नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि शहर में कई बार आवारा पशुओं को पकडने का अभियान चलाया जा चुका है। पशुओं को पकडकर दामला व लाडवा गऊशालाओं में भेजा जा चुका है। इसके बावजूद आसपास के गांव के लोग शहर में बछडे व गाय  छोडकर उनके लिए परेशानी खडी कर रहे है। इन पशुओं के कारण आए दिन शहर में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। जिससे निजात दिलाने के लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक, विकास धीमान, संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।