कूड़े से बिजली, पानी व बायो डीजल बनाने का प्रेज़ेंटेशन दिया

यमुनानगर। पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा डी सी ऑफीस, यमुनानगर में ए जी दौटेर्स कंपनी द्वारा एक प्रेज़ेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिये बताया गया व इस कूड़े से बिजली, पानी व बायो डीजल बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुक्त गिरीश अरोड़ा जी ने की। ए जी दौटेर्स के एम डी अजय गिरौत्रा जी ने बताया की यह पूरा प्लांट लगभग 1200 करोड़ की लागत से तैयार होगा व सरकार से कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। रोज़ निकलने वाले लगभग 250 टन कूड़े से लगभग 125 मेगावाट बिजली प्रति घंटा, 50000 लीटर पानी व एक लाख लीटर बायो डीसल बनेगा। पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने बताया की वे पिछले दो साल से शहर के कूड़े को लेकर कोशिश कर रहे थे और डी सी साहब के सहयोग से यह सम्भव होता नज़र आ रहा हैं। संस्था का लक्ष्य केवल शहर को देश में नम्बर 1 बनाने का हैं व पौधारोपण द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही हैं। डी सी गिरीश अरोड़ा जी ने बताया की वो भी शहर की स्वच्छता को लेकर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हैं व जल्द ही इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने का प्रयास करेंगे जिससे की शहरवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी व जल प्रदूषण भी कम होगा। इस अवसर पर सुविधा जानी, नगर निगम ई ओ दीपक सुरा, सी एस आई अनिल नैन, एस सी ठाकुर लाल, विपिन गुप्ता प्रोजेक्ट ऑफीसर, एम ई रमेश वर्मा आदि उपस्थित रहें।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous article्रखालसा कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिवर
Next articleखालसा कॉलेज में सड़क सुरक्षा परीक्षा आयोजित