Home जिले के समाचार राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारवा खुर्द में बच्चों ने स्टाफ ने की पौधागिरी

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारवा खुर्द में बच्चों ने स्टाफ ने की पौधागिरी

0
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारवा खुर्द में बच्चों ने स्टाफ ने की पौधागिरी
यमुनानगर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारवा खुर्द में आज पौधगिरी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच व  नम्बरदार ने पौधा लगा कर वृक्षारोपण की शुरुवात की। स्कूल के मुख्याध्यापक ने इस से पूर्व स्कूल के बच्चों को पौधों का महत्त्व बताया और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, प्रदूषण के कारण वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पेड़ों को लगाना और बचाना अनिवार्य है। गर्मी सर्दी से बचाव के लिए और समय पर बरसात के लिए भी पेड़ अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अन्य स्कूल अध्यापकों ने भी पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्याध्यापक ने सभी बच्चों से स्कूल में पेड़ लगवाया व एक एक पेड़ घर आंगन में लगाने के लिए दिया। पौधरोपण में ग्राम सरपंच, नम्बरदार कुशलपाल, बचना राम, मोहन सिंह पंच, सतीश कुमार स्टाफ सदस्य बीना रानी, पूनम रानी,नरेश बक्शी, विनोद मोहड़ी, ब्रजेश पाल, कर्मबीर उपस्थित रहे।