Home स्कूल | कॉलेज बच्चों ने पेंटिंग के माध्‍यम से उर्जा बचाने का दिया संदेश

बच्चों ने पेंटिंग के माध्‍यम से उर्जा बचाने का दिया संदेश

0
बच्चों ने पेंटिंग के माध्‍यम से उर्जा बचाने का दिया संदेश

यमुनानगर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय परवालो में मुख्याध्यापिका श्रीमती सुनील पुरी की अध्यक्षता में ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 35 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीचऊर्जा संरक्षण के महत्व का संदेश पहुंचाना है। अत्याधिक फालतू ऊर्जा के उपयोग के स्थान पर कम ऊर्जा के प्रयोग तथा ऊर्जा की खपत में कमी और कुशलता पूर्वक उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। कला अध्यापिका सुनीता गुप्ता ने बचचों को बताया कि दैनिक उपयोग के बहुत से विद्युत उपकरणों जैसे बिना उपयोग के चलते हुए पंखे, बल्ब, समर्सिबल, हीटर आदि को बंद करके ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
जल संरक्षण भी ऊर्जा संरक्षण में बहुत बड़ा सहायक है। लोगों द्वारा हर साल हजारों गैलन पानी बर्बाद कर दिया जाता है इसके लिए कम से कम प्रवाह वाले फव्वारे, बहुत कम फ्लश वाले शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। आवश्यक है कि हम ऊर्जा संरक्षण की ओर विशेष ध्यान दें नहीं तो धीरे-धीरे धरती से ऊर्जा के  संसाधन विलुप्त हो जाएंगे। मौके पर सभी स्टाफ सदस्य रेनू धीर , मधु शर्मा, कृष्णा देवी, रक्षा देवी, पूजा रानी तथा राजेंद्र कुमार उपस्थित थे।