Home जिले के समाचार बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन  

बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन  

0
बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन  
यमुनानगर। सामान्य हस्पताल यमुनानगर में राज्य वित्त सचिव संतोष सैनी व जिला प्रधान अंजू शर्मा की अध्यक्षता में यमुनानगर जिले के सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारीयो ने अनिशचितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन में भाग लिया । जिला सचिव सुरेश कुमार व ब्लॉक बिलासपुर प्रधान वीरेंद्र कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया। उन्होंने सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को सम्भोदित करते हुए यह बताया कि हमारी एसोसिएशन काफी लम्बे समय से हरियाणा सरकार से अपनी वेतन विसंगति व जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रही है हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक् लेवल पर वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तर पर सिविल सर्जन व जिले में विधायक श्री घनश्यान दास अरोड़ा व स्पीकर श्री कंवरपाल हरियाणा सरकार को अपनी जायज मांगों को लागू करने की अपील की जा चुकी है लेकिन इन्हें अब तक नजर अंदाज किया जा चुका है । स्टेट एसोसिएशन द्वारा भी कई बार पत्रो व ज्ञापन के माध्यम से महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकूला व श्री अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार को अपनी मांगो से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक हमारी किसी भी डिमांड्स को पूरा नही किया गया है l जिससे सभी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में भारी रोष है । हमारी एसोसिएशन सदा से ही वार्तालाप के पक्ष में रही है परन्तु अब तक कोई भी डिमांड पूरी न होने के कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है । बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा 15 जुलाई को सीo एमo सिटी करनाल में भी राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जा चुका है पर सरकार की तरफ से कोई भी ध्यान नही दिया गया है । इसी कारण से सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन चलाया गया है ।
कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने कहा गया कि हमारा कैडर काफी लंबे समय से अपनी जायज मांगे न पूरी होने पर आर्थिक स्तर पर भी नुकसान झेल रहा है । हमारी आर.सी.एच परियोजना में कार्यरत बहने नाममात्र वेतन में 1998 से पक्का होने की बाट देख रही हैं ओर समान काम, समान वेतनमान के लाभ से वंचित हैं। हमारे काडर (एम.पी.एच.डब्ल्यू) के वेतनमान में एक रुपये तक लाभ नही मिला, हमारे समान शैक्षणिक योग्यता 12th और 2 वर्षीय अवधि के डिप्लोमाधारक अन्य सभी स्वास्थ्य विभाग की कैटगरी जैसे एल.टी, एकसरे टेक्नीशियन 4200 ग्रेड पे ले रहे है । हमारे सभी कार्य तकनीकी होने के बावजूद भी हमे गैरतकनीकी पद माना जाता है । प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष सैनी, अंजू शर्मा, सुरेश कुमार, सुनीता शर्मा, रोहित कक्कड़, सरस्वती, रूबी, टीना, परमजीत, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप, वीरेंद्र सिंह लाली, चेत्तन दत्त, अशोक कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, कुलबीर, सुधा, मनजीत, प्रोमिला, सुदर्शन, कविता, अंजना, इंद्रा देवी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
मपीएचई एसोसिएशन की मांगे
एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष), एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) व् एस०एम०आई० को टेक्निकल घोषित करना,एम्०पी०एच०डब्लू० महिला व् पुरुष, एम्०पी०एच०एस० महिला व् पुरुष की वेतन विसंगति दूर करते हुए हिमाचल, उड़ीसा,चंडीगढ़ व् पंजाब की भांति 10300-34800 के वेतनमान में3200-4200 का ग्रेड पे देते हुए 7वे वेतन आयोग में लेवल 6 में रखा जाये, पुरुष कार्यकता को महिला कार्यकर्ता के समान वर्दी भत्ता देना, एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष) को 1000/-रूपए व् एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) को 2000/- रूपए फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस देना, NHM में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू०(महिला) को पक्का करने के लिए 2 वर्ष की पालिसी बनाना व जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देना,सातवे वेतन आयोग की वेतन विसंगति को दूर करना,नेशनल हेल्थ मिशन  में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला) को फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस व् समान वर्दी भत्ता देना, नये बने उप स्वास्थ्य केंद्र व् प्राथमिक/सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रों पर नोरम के अनुसार  एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष),एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) के नए पद सर्जित करना आदि शामिल है।