Home जिले के समाचार साढौरा मेंं बंदरों का आतंक, डर के साए मेंं रह रहे लाेग

साढौरा मेंं बंदरों का आतंक, डर के साए मेंं रह रहे लाेग

0

यमुनानगर /साढौरा कस्बे में बंदरों के आंतक के कारण लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है । बंदरों के आतंक मचाने से कस्बे में काफी नुकसान हो रहा है। बंदरों की दहशत पूरी तरह से लोगो में फैल गई है। नारायण दास मोहल्ला के अतिन गुप्ता ने बताया की बंदर उनके मोहल्ले में रोज सुबह से आतंक मचाना शुरू कर देते हैं। जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चों में डर पैदा हो गया है। मोहल्ला वासी बिट्टू ने बताया कि उनकी मोहल्ला में ही फल फ्रूट की दुकान है। बंदर उनकी दुकान पर आकर उनके फल फ्रूट को नुकसान पहुंचाते हैं। तथा आने जाने वाले लोगों के ऊपर वक्त बे वक्त हमला कर देते हैं। कस्बावासियों सतपाल व प्रदीप ने प्रशासन से इन बंदरों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कस्बे में इन दिनों बंदरों के कई झुंड पहुंचे हुए हैं। बंदरों के यह झुंड लोगों के कपड़े, खाने-पीने के सामान के अलावा पेड़ों पर लगे फलों को बहुत नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इन बंदरों को भगाने का प्रयास करने पर पूरा झुंड हमला कर देता है। इन बंदरों द्वारा कस्बावासियों को घायल करने की कई घटनाएं हो चुकी है। कस्बावासियों की मांग है कि प्रशासन इन बंदरों को कस्बे से भगाने या पकडऩे की कार्रवाई करे।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल