Home स्कूल | कॉलेज मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज ने कैल गांव में लगाया स्‍वच्‍छता मेला

मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज ने कैल गांव में लगाया स्‍वच्‍छता मेला

0
मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज ने कैल गांव में लगाया स्‍वच्‍छता मेला

यमुनानगर। मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज के एन0एस0एस0 यूनिट द्वारा 5 जुलाई को कैल गांव में स्वच्छता मेले का आयोजन किया गया। एन0एस0एस0 स्वयंसेवक आर्य, मनमहक, पंकज व शुभम द्वारा स्वच्छ भारत ग्रामीण इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत इस मेले का आयोजन किया। मेले में डी0ए0वी0 डेन्टल कॉलेज, यमुनानगर के सहयोग से फ्री डैंटल चैकअप कैप लगाया गया। कैंप में 120 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। साथ ही सभी को प्रदर्शनी द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। मेले में खेलों के माध्यम से भी स्वच्छता की सीख दी गई। युवाओं और बच्चों ने अलग-अलग खेलों का अयोजन किया।
yamunanagar hulchul mln college yamunanagar nss campइस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के सरपंच रमन देवी के साथ-साथ स्थानीय नागरिक बलविन्द्र और युवा साथी राहुल, निहाल, अंकुश आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया। यह स्वच्छ भारत ग्रामीण इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज नॉडल अध्किारी डॉ0 सोमनाथ के नेतृत्व में पिछले 40 दिनों से चलाया जा रहा है। इसके तहत छात्रों ने गांव स्वच्छता सर्वेक्षण किया, स्थानीय विद्यालय में दो दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया, विश्व, पर्यावरण दिवस मनाया, सार्वजनिक स्थानों एवं गलियों की सपफाई की। स्थानीय युवाओं की टीम का गठन किया, घर-घर जाकर स्वच्छता की जानकरी दी, विश्व योग दिवस मनाया, डस्टबिन लगवाने को कहा। कॉलेज के चारों स्वयसेवकों ने इंटर्नशिप के निर्धारित 100 घंटों में गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सपफल प्रयास किया। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो0 अनिल ऑबराय ने एन0एस0एस0 यूनिट के स्वयंसेवकों के द्वारा किये कार्य एवं ग्रामवासियों, सरपंच, के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए उनका धन्‍यवाद किया।