Home जिले के समाचार गांव नाहरपुर में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की बैठक आयोजित

गांव नाहरपुर में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की बैठक आयोजित

0
गांव नाहरपुर में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की बैठक आयोजित
रादौर के गांव नाहरपुर में करनाल रैली को लेकर जानकारी देते महासभा के पदाधिकारी। 
यमुनानगर (रादौर)। गांव नाहरपुर में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने की। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर पोटली ने बताया कि जिले में वाल्मीकि समाज के अधिकारियों को 12 अगस्त को करनाल में आयोजित होने वाली एससीए अधिकार रैली का न्यौता दिया जाएगा। वहीं पुरे जिले में वाल्मीकि समाज के लोगों क ो करनाल रैली में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। करनाल रैली को लेकर ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों की डयूटियां लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रैली का उदेश्य वाल्मीकि समाज के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करना है। समाज के लोगों को  अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर उनका विकास करना है। इस अवसर पर उपप्रधान मनोज नाहरपुर, रिंकू ठसका, कर्मसिंह खुर्दबन, कमल पोटली, सुमित आदि उपस्थित थे।