Home स्कूल | कॉलेज जेएमआईटी कॉलेज रादौर में हुआ योग प्राणायाम का अभ्यास

जेएमआईटी कॉलेज रादौर में हुआ योग प्राणायाम का अभ्यास

0
जेएमआईटी कॉलेज रादौर में हुआ योग प्राणायाम का अभ्यास
जेएमआईटीआई इंजि कॉलेज रादौर में आयोजित योग शिविर में अमित कांबोज को सम्मानित करते आयोजक। 
यमुनानगर (रादौर)। जेएमआईटी इंजि कॉलेज में एआईसीटीई द्वारा प्रस्तावित 21 दिनों के इंडक्शन कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित कांबोज ने विद्यार्थियों व शिक्षकों योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उन्होंने भ्रस्तिका, अनुलोम विलोम, कपालभाति, उज्जाई, भ्रामरी, ध्यान आदि योैगिक क्रियाओं को सूक्ष्म अभ्यास करवाया। शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मंच संचालन डॉ शंशाक शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की एक अदभुत कला है। हमें प्रतिदिन एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए। इससे हमारा तन व मन स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर निदेशक डॉ आरएस चौहान, डॉ शंशाक शर्मा, सौरभ जैन, दिनेश बक्शी, रोहित बाठला, संदीप चरक, ज्योति क पूर, सतवंतसिंह, योग शिक्षक अमित कांबोज, गुरदयाल सैनी, सूूनीता कांबोज, वेद कांबोज आदि मौजूद थे।