Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड एवं टीवी सेट लॉन्च

जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड एवं टीवी सेट लॉन्च

0
जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड एवं टीवी सेट लॉन्च

मार्किट अपडेटस। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च हो गया है। इसे JioJigarFibar ब्रॉडबैंड का नाम दिया गया है। ब्रॉडबैंड में 24 घंटे इमरजेंसी लाइन की सुविधा होगी। एजीएम में ही JioJiga TV सेट भी लॉन्च किया गया है। TV में वाइस कमांड फीचर भी उपलब्ध होगा। इस मौके पर आरआईएल की ओर से कहा गया कि भारत में अब टीवी देखने का तरीका बदल जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ब्रॉडबैंक के जरिए देश में सबसे सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी।
जियो ब्रॉडबैंड की सुविधा फिलहाल 1100 शहरों में:
मुकेश अंबानी ने कहा कि शुरू में देश के 1100 शहरों में जियो ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिस शहर से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहीं इसकी सुविधा पहले शुरू की जाएगी।
यह स्पीड मिलेगी घर पर:
जियो घरों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 100 एमबीपीएस की शुरुआती स्पीड से इंटरनेट सेवा देगा। इस कनेक्शन के जरिए व्हाट्सऐप जैसे अन्य ऐप के जरिए कॉलिंग भी कर सकेंगे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा घर में उपभोक्ता एचडी क्वालिटी में टीवी देखने का मजा भी ले सकेंगे।
.