Home धर्म | समाज अन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में जिला से विद्वान हुए शामिल

अन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में जिला से विद्वान हुए शामिल

0
अन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में जिला से विद्वान हुए शामिल
गुरुकुल कांगडी हरिद्वार में आयोजित आर्य सम्मेलन में भाग लेेने पहुंचे जिला यमुनानगर से आर्य प्रतिनिधि।
यमुनानगर (रादौर)। आर्य समाज की ओर से पहली बार अन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में आयोजित किया गया। जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में आर्य प्रतिनिधि शामिल हुए।   केन्द्रीय  आर्य युवक परिषद के प्रान्तीय प्रवक्ता सौरभ आर्य ने बताया की इस महासम्मेलन में रादौर, बूडिया, जगाधरी, यमुनानगर आदि क्षेत्रों से आर्य प्रतिनिधि स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में सैकड़ों की संख्या शामिल होकर विश्वविख्यात आर्य विद्वानों से आर्ष शिक्षा प्रणाली का ज्ञान लेकर वापस लोटे। जिलाध्यक्ष सौरभ आर्य ने बताया कि सार्वदेशिकआर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा स्वामी आर्यवेश के कुशल नेतृत्व में महासम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विशेष रूप से मेघालय राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद, बिहार राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह, स्वामी अग्निवेश, पतंजलि योगपीठ से योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, कुलपति महावीर अग्रवाल, सांसद डा रमेश पोखरियाल, पूर्व सांसद प्रोफेसर रासासिंह रावत, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिल आर्य, डा. वेदप्रताप वैदिक, डा. कैलाश कर्मठ, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार, भजनोपदेशक सत्यपाल पथिक आदि महान विभूतियों ने ओजस्वी उदबोधन देकर लाखों आर्य कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। महासम्मेलन में सर्वसम्मति से आर्ष शिक्षा प्रणाली को वैकल्पिक शिक्षा प्रणाली घोषित करके प्रस्ताव पास किया गया और सरकार से इसे लागू करवाने बारे ठोस पहल की गई। महासम्मेलन में जिला व खंडों से स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में आर्य राकेश ग्रोवर, सुधीर शास्त्री, सुशील अग्रवाल, वीरेन्द्र पाहूजा, सुरेन्द्र आर्य, चन्द्रकिरण वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, शांता अरोडा, आर्य नीलम ग्रोवर, आरुषी, रामचन्द्र प्रजापति, साहिल आदि आर्य प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल होकर वापिस लौटे।
.