Home स्कूल | कॉलेज इंजीनिरिंग कॉलेज में एक दिवसीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

इंजीनिरिंग कॉलेज में एक दिवसीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

0

रादौर। शहर के जेएमआईईटीआई इंजीनिरिंग कॉलेज में मंगलवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं मारुति सुजुकी व सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, लाडवा आदि क्षेत्रों के करीब 20 स्कूलों के 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। पूरे दिन चले इस क्षेत्रीय स्तर के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जेट टॉयज बनाना, स्किमर बनाना, मैकेनिकल मेजरमेंट, कार मॉडल आदि सीखा व खुद के बनाये मॉडल्स का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप कक्कर, मारुति सुजुकी की ओर से आये अंकित शर्मा, अक्षय सिंगला व कॉलेज के निदेशक डॉ रणजीत चौहान ने दीप प्रज्वलित करके किया । उद्घाटन सत्र में बोलते हुए डॉ चौहान ने कहा कि आज का समय पारम्परिक वैज्ञानिक ज्ञान के साथ इनोवेशन का है जिसके लिये बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा प्रायोगिक होनी चाहिए । विभाग के अध्यक्ष नरेंद्र बंसल ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में विज्ञान को लेकर रुचि बढेगी व उनका एप्टीट्यूड बढेगा। इस दौरान डॉ रणजीत चौहान, डॉ संजीव गर्ग, ओम प्रकाश बाठला, सौरभ जैन, डॉ शशांक शर्मा, नरेंद्र बंसल, डॉ प्रेरणा गर्ग, नवीन शर्मा, दीप्ति कपूर, रितिका आदि उपस्थित रहे।