Home स्कूल | कॉलेज सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में मनाया स्वतंत्रता-दिवस

सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में मनाया स्वतंत्रता-दिवस

0
सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में मनाया स्वतंत्रता-दिवस

यमुनानगर। सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में ७२वां स्वतंत्रता-दिवस हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अनिल कुमार ने पॉलिटेक्निक परिसर में ध्वजारोहण किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि यह पावन दिन हमें अपने वीर देश-भक्तों के बलिदानों की वजह से नसीब हुआ है.इस आजादी को हमारे पूर्वजों नें फिरंगियों की तमाम यातनाओं को सहने के बावजूद हासिल किया। हमें अपने देश को अपने -अपने दायित्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए आगे ले जाना है।

हमारे कुछ युवक नशे की लत में फसते जा रहे हैं,जो कि हम सभी के लिए चिंता काविषय है. कुछ युवकों की तो इसके कारण जान भी जा चुकी है, जिसके कारण कई घर-परिवार तबाह हो चुके हैं। हमें ऐसे युवकों को सही रास्ते पर लाकर जीवन की मुख्या धारा से जोड़ना है। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि हमें दूसरे कि बहन-बेटियों को भी अपनी बहन-बेटियों की तरह ही देखना चाहिए जिससे कि वे अपने को असुरक्षित न महसूस करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों नें देश-भक्ति से ओत- प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यकर्म भी प्रस्तुत किए जिसको सभी ने करतल  ध्वनि से खूब सराहा। इस अवसर पर क्विज,फोटोग्राफी,पोस्टर एवं पेपर रीडिंग कम्पीटीशन्स भी आयोजित किया गया जिसमे विद्यार्थियों नें काफी उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया।