Home स्कूल | कॉलेज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में हुई सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में हुई सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0
राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में हुई सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

*रामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई महीपाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
यमुनानगर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में विभागीय आदेशानुसार सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी महेंद्र सिंह कलेर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना व साथ ही इस बात को जांचना रहा कि बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की कितनी जानकारी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों की जानकारी बढ़ती है और बच्चों में यातायात के नियमों को पालन करने के प्रति रुचि बढ़ती। साथ ही बच्चे यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होते हैं। विद्यालय में रामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई महीपाल जी व मायाराम जी पूरे स्टाफ के साथ आए,उन्होंने विद्यालय में चल रही सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बच्चों को जानकारी दी।रामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई महीपाल जी ने कहा कि अगर हम सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी अच्छी प्रकार से रखेंगे और इनका पालन करेंगे तो इससे जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है। अगर यातायत नियमों की जानकारी होगी तो दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि हम सबको सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए जिससे कि हररोज होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को खुद की जिम्मेवारी व अपनी जिन की सुरक्षा का का अहसास करवाना है भी जिससे वे अपनी सुरक्षा खुद कर सके।इससे बच्चों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें व औरों को भी जागरूक करें।