Home जिले के समाचार नैशनल हाईवे पर धरना देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पुतला जलाया

नैशनल हाईवे पर धरना देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पुतला जलाया

0

बोले बृजपाल छप्पर : नेशनल हाईवे की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लगाएंगे जाम
यमुनानगर। कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर व पूर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल की अगुवाई मे लोगों ने टोल बैरियर गांव गधोला मे टैन्ट लगाकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। इसके उपरांत  केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी का पुतला जलाया। मौके पर आए नायब तहसीलदार जोधा सिंह व SHO थाना छप्पर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
बृजपाल छप्पर ने बताया की पंचकूला कलानौर नेशनल हाईवे के निर्माण में भारी खामियां है। गलत नक्शा बनने से गांव थाना छप्पर, भम्बोली, कैल, सुढैल, हरनोल, करेडा खुर्द में फ्लाईओवर व अंडरपास में सर्विस लेन ना होने की वजह से दर्जनों लोग दुर्घटना में मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब तक नेशनल हाईवे की कमियों को पूरा ना किया जाए, तब तक टोल बैरियर नहीं चलाया जाए। बृजपाल छप्पर ने कहा यदि जल्दी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा और टोल प्लाजा पर जाम लगाया जाएगा। इस अवसर पर जसवीर अहलावत, नरेश राणा, भीखु चैहल, पवन गर्ग, कुलदीप सिंह एडवोकेट, पूर्व सरपंच सरजन्त सिंह, हैप्पी चौधरी, पूर्व सरपंच करण सिंह, प्रवीण कुमार, पूर्व सरपंच रविंद्र राणा, रणदीप कान्हडी, संजू कुल चंदू, सोनू राणा, सनी राणा, गोल्डी शर्मा, पूर्व सरपंच शमशेर गुर्जर, फुरकान, मनजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुनील सबील पुर, सरदार केसर सिंह, सरदार हरदयाल सिंह, दिनेश कुमार, बाबूराम कन्हडी, ज्ञान चंद, प्रीतम सिंह, प्रिंस सैनी, सरदार गुरचरण सिंह, सतपाल नगला, महिन्द्र सैनी, बांका सैनी, रिंकू खेड़, बब्बर सैनी, मांगेराम लवाना, गोरव जुडडा, इकबाल खान, तलविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, नानक सिंह, सतबीर गुर्जर, दीपा गुर्जर, अमन सैनी, जगमाल माजरी, राजू सैनी, महिन्द्र गिरी, ताहिर खान, अजायब सिंह, संजू बाल्मीकि, देशराज, रुपेंद्र सिंह, संजय धीमान, धर्मपाल सैनी, आशिक अली, रामेश्वर लवानी, वेद प्रकाश, रतन छप्पर, सरदार गुरबख्श सिंह, राजपाल खेड़ा, दिपा महरमपुर आदि मौजूद थे।

ज्ञापन में सरकार से की ये मांगे
1- अधोया रोड छप्पर व थाना छप्पर व मिल्क माजरा भम्बोली कैल गुगलो सुढ्ल मे फ्लाईओवर अंडरपास और जहां आवश्यकता हो सर्विस लेन बनाई जाए जिससे लोग दुर्घटना से बच सकें।
2- गांव गधोला टोल बैरियर के आसपास के 15 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांव को टोल फ्री करना चाहिए।
3- टोल बैरियर पर थाना छप्पर के आसपास के युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए
4- बरसात के पानी की निकासी ना होने की वजह से किसानों की सैकड़ों फसल बर्बाद हो गई निकासी का प्रबंध करना चाहिए जहां आवश्यकता हो पुल बनाए

 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :