Home जिले के समाचार कांग्रेसी नेताओं ने किए प्राचीन पंचतीर्थी मंदिर में दर्शन

कांग्रेसी नेताओं ने किए प्राचीन पंचतीर्थी मंदिर में दर्शन

0
कांग्रेसी नेताओं ने किए प्राचीन पंचतीर्थी मंदिर में दर्शन

यमुनानगर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेंद्र राणा ने हल्का रादौर में पड़ने वाले पुराने ऐतिहासिक पंचतीर्थी मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले में शिरकत की तथा उस मंदिर में उपस्थित किशोरी शरण बाबा जी से आशीर्वाद लिया। इस मंदिर की महानता महाभारत काल से ही चली आ रही है पुरातन कथाओं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांच पांडव यहां एक बेरी के नीचे ठहरे थे। उस बेरी का नाम दुख भंजनि बेरी है इसलिए इस धाम का नाम पंचतीर्थी के नाम से जाना जाता है। जो बे औलाद इस बेरी की परिक्रमा करके परांदा बाधते है तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस धाम में सरोवर भी है जिसमें 5 बार स्नान करने से दाद खाज खुजली की बीमारी दूर होती है। यहां 5 दिन मेला लगता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं जिनकी संख्या लाखों मैं होती है।इस मौके पर बाबा किशोरी शरण,बाबा शवरण सिंह, बलवान सिंह चेयरमैन,रविन्द्र बबलू, रूपेंद्र राणा बलदेव नंबरदार हरनौल, निर्मल सिंह जैलदार हरनौल,प्रवीण मैहता, ज्ञान बदन पुरी, जगदीश बदन पुरी,रिही राम,सोमनाथ नबरदार हाफीज पुर,लक्षण दास अकबरपुर, जगीर टोपरा खुर्द ,सुरेंद्र अकबरपुर, जय सिंह टेही, मेहा सिहं हरनौल ,सरदार श्ववण सिहं, लक्ष्मण सिंह अकबरपुर आदि मौजूद थे।