Home जिले के समाचार 36 बिरादरियों के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए 16 को भाईचारा सम्मेलन

36 बिरादरियों के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए 16 को भाईचारा सम्मेलन

0
36 बिरादरियों के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए 16 को भाईचारा सम्मेलन
भाईचारा सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए रादौर में बैठक करते स्थानीय लोग। 
यमुनानगर (रादौर)। 16 जुलाई को लाडवा रोड पर स्थिति आलिशान पैलेस में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में समाज की सभी 36 बिरादरियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में रादौर क्षेत्र से काफी संख्या में लोग भाग लेने के लिए आलिशान पैलेस जांएगे। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव आशीष फौजदार ने बताया कि सम्मेलन का उदेश्य समाज की सभी 36 बिरादरियों के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करना है। जिससे समाज में भाईचारे की भावना को बढावा दिया जा सके। उन्होने बताया कि 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने 35 बनाम 1 का नारा देकर भाईचारा खराब करने की कौशिश की थी। आज भी ऐसे असमाजिक तत्व सक्रिय है। जिनका मक्सद केवल और केवल वोट की राजनीति करना है। ऐसे तत्वों को सत्ता पक्ष की ओर से भी समर्थन मिल रहा है। इस भाईचारे को बढावा देने की आवश्यकता है। इसके लिए समिति प्रदेशभर में भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कडी में 16 जूलाई को  लाडवा रादौर के बीच में स्थित आलिशान पैलेस में भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए समाज के सभी लोगों से अपील की जा रही है।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com