भाजपा सरकार ने अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए जातपात व 36 बिरादरी की बातों में उलझाया : अशोक बलहारा

आलिशन पैलेस में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति। 
आलिशन पैलेस में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति। 
यमुनानगर (रादौर)। सांसद राजकुमार सैनी भाजपा का एंजेट है। जो भाजपा के ईशारे पर प्रदेश में जाति पाति का जहर घोलने का काम कर रहा है। दुनियाभर में हरियाणा अपने भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन सांसद राजकुमार सैनी ने भाजपा के ईशारे पर प्रदेश में लोगों को जाति के नाम पर लडवाने का काम किया है। जिसके लिए प्रदेश के लोग भाजपा व सांसद राजकुमार सैनी को कभी माफ नहीं करेंगे। यह शब्द अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति  के राष्ट्रीय महासचिव अशोक बलहारा ने सोमवार को आलिशान पैलेस में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 जून से 12 अगस्त तक पुरे प्रदेश में जिला स्तर पर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है। भाजपा सरकार ने अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए जातपात व 35-36 बिरादरी की बातों में उलझा दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित किए जा रहे 36 बिरादरी के भाईचारा सम्मेलनों में सभी वर्गों के लोग भाग ले रहे है। यह सम्मेलन 30 जून से महेन्द्रगढ से शुरू हुआ है और 12 अगस्त को रोहतक में संपन्न होगा। उन्होंने सरकार के समक्ष तीन मांगों को रखते हुए कहा कि जाट आरक्षण के दौरान पकडे गए युवाओं को बिना शर्त छोडा जाए। आरक्षण की मांग पुरी की जाए। उन पर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लिए जाए। उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश में जिस भी नेता ने अपनी अलग पार्टी बनाई है,उसका आस्तित्व ही समाप्त हो गया है। सांसद राजकुमार सैनी अलग पार्टी बनाने की बात कह रहे है, इसके पीछे भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों, मंत्रियों व विधायकों का बहिष्कार किया जाएगा। उनका संगठन गैर राजनीतिक है। इस अवसर पर  बलवान कोटडा प्रदेश अध्यक्ष, आशीष फौजदार लाडवा, स्वीटी भुल्लर, रामपाल पंाचाल,अनिल माटा,राजू खुराना,  कुलदीप नारंग, प्रीतपाल धनौरा, साहबसिंह, रामपाल चहल मनजीत पपनेजा, तरसेम बकाली, हरप्रीतसिंह चिम्मा, प्रेमसिंह, सूनील तौमर, कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleभाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष ने किया पौधारोपण
Next articleएक सप्ताह में भुगतान न हुआ तो किसान करेंगे आंदोलन : भारतीय किसान संघ