Home जिले के समाचार आशा वर्करों ने की करनाल पडाव पर चर्चा

आशा वर्करों ने की करनाल पडाव पर चर्चा

0
यमुनानगर (रादौर) । आशा वर्कर यूनियन ब्लॉक रादौर की एक बैठक का आयोजन बुधवार को शहीद उधमसिंह धर्मशाला में किया गया इसमें युनियन की राज्य कोषाध्यक्ष सुनीतारानी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुई।  अध्यक्षता जिला प्रधान नीरू बाला, उपप्रधान राजेश व सीआईटीयू से आए रोशनलाल ने की। बैठक में करनाल में महापडाव करने को लेक र चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्यकोषाध्यक्ष सूनीतारानी व ब्लॉक कोषाध्यक्ष पूजा रानी ने कहा कि सरकार बार बार दावा करने के बाद भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 13 जून को सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बहुत कमियां है। आशा वर्क र यूनियन ने इस नोटिफिकेशन को वापिस कर दिया है। इसके बाद सरकार ने फिर से उनकी यूनियन से वायदा किया था कि 15 दिनों तक उन्हें लैटर दे दिया जाएगा। लेकिन अब तक क ोई भी नोटिफिकेशन जारी नही हुआ है। इससे आशा वर्क रों में भारी रोष है। आशा वर्करों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो वह सडकों पर आंदोलन करने के लिए मजबुर हो जाएगी। बैठक को ब्लॉक प्रधान रेखा रानी, पूजा देवी, चांदनी, ममतेश, सीमा, प्रियंका, रूमा, सर्वकर्मचारी संघ से महीपाल, प्यारेलाल आदि ने भी संबोधित किया।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com