Home जिले के समाचार एडीसी ने बताए स्वयं सहायता समूह के फायदे

एडीसी ने बताए स्वयं सहायता समूह के फायदे

0
एडीसी ने बताए स्वयं सहायता समूह के फायदे

यमुनानगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वंय सहायता समूह के सदस्य तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों के साथ विडियो क्रांफे्रंस द्वारा सीधी बातचीत की। इस मौके पर जिला सचिवालय यमुनानगर के मीटिंग हाल में जिले के अलग-अलग गांव से लगभग 250 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं डीडीयूजेकेवाई और ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों ने भाग लिया।
yamunanagar hulchul pm dio 1विडियों क्रांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री संवाद के बाद अतिरिक्त उपायुक्त एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला निदेशक कमलेश कुमार भादू द्वारा सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि समूह के क्या फायदे है, समूह के द्वार बैंक से लोन लेकर अपना कोइ्र्र काम शुरू किया जा सकता है तथा समूह में ट्रेनिंग लेकर अपना रोजगार धध्ंाा स्थापित किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि कोई भी समूह किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग लेता है तो उसे उसी प्रकार की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी।
yamunanagar hulchul pm dio 1
इसके बाद जिला कार्यक्रम प्रबंधक दविन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे विस्तार से बताया तथा समूह के माध्यम से क्या-क्या लाभ लिए जा सकते है। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने भी अपनी सफल कहानियां सबके साथ शेयर की। कुछ महिलाओं ने बताया कि अब उनकी मासिक आमदनी लगभग 15 हजार रूपये हो चुकी है। डीडीयूजेकेवाई तथा ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र से आए प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपनी सफल कहानी को शेयर किया। इस मौके पर ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दविन्द्र शर्मा, खण्ड कलस्टर समन्वयक गौरव, कमलजीत व सानिया आदि उपस्थित थे।