आंगनवाडी केन्द्र बापौली में बेटी बेटियों को पढाने व बचाने के लिए किया प्रेरित

रादौर। आंगनवाडी केन्द्र बापौली में बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाडी वर्कर सर्वजीतकौर हुड्डा ने कहा कि बेटियां किसी प्रकार से बोझ नहीं होती। आज देश में बेटियां बेटों से कम नहीं है। वह अपने मां बाप का गांव, जिला व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही है। हमें बेटियों को बराबर का मान सम्मान देना चाहिए। उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को कामयाब बनाकर  समाज में बेटियों के गर्व को बढाना हेै। देश के लिए अनेक महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिस कारण इन महिलाओं को देश की जनता ने विशेष मान सम्मान दिया।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleइकलाब मन्दिर में मनाया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शहीदी दिवस
Next articleकिसानों को नहीं मिला गन्‍ने का 136 करोड बकाया