गौरी शंकर मंदिर में भक्तों का सैलाब

जगाधरी के गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जगाधरी के गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जगाधरी। शिवरात्री के उपलक्ष्य में गौरी शंकर मंदिर जगाधरी में हजारों भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर सुखमय जीवन की कामना की। सुबह से ही भक्तों का ताता मंदिर परिसर में जुटने लगे। शिवरात्री पर्व को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल ने भी भक्तों के साथ जल चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी मंदिर में जल चढ़ाते देखे गए। भक्तों ने फूल मालाएं, जल, बेलपत्र और जल चढ़ाकर भगवान शिव का गुणगान किया। भगवान के दर्शन करने के लिए आए भक्त कतारवध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसी बीच भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए अपने परिवार के सुखमय जीवन की दुआ मांगी। जगाधरी के गौरी शंकर मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। प्राचिन मंदिरों में गौरी शंकर मंदिर का एक अपना ही महत्व है। यही कारण है कि शिवरात्री और सावन मास में इस मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त भोलेनाथ की दर्शन के लिए आते है। महिलाएं जहां यह पर्व अपने परिवार के सुखी जीवन की मंगलकामना के लिए रखती है। वहीं कुंआरी लड़कियां अच्छे पति पाने के लिए यह पर्व रखती है। भगवान भोले सबसे सीधे-साधे माने जाते है, यही कारण है कि भक्त उनको अपने दिन में रखते है। शिवरात्री के दिन ही भगवान शिव की शादी हुई थी, इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष शिवरात्री का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों भी भी भक्तों का ताता लगा रहा।
जगाधरी के गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleYamunanagar : महिलाओं हेतु सैनिटरी पैड एकत्रित
Next articleत्रयबंकेश्वर मंदिर की शोभा यात्रा