Home धर्म | समाज लालद्वारे को सोने सा बनाना है, पर झूमे श्रद्धालु

लालद्वारे को सोने सा बनाना है, पर झूमे श्रद्धालु

0
लालद्वारे को सोने सा बनाना है, पर झूमे श्रद्धालु
Lal Dwara Mandir, Yamunanagar

यमुनानगर। बावा लालद्वारे को सोने सा बनाना है सेवा में करें अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना है। भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। मौका था श्री लालद्वारा मंदिर द्वारा आयोजित की जा रही प्रभात फेरी का। इसका आयोजन आज लालद्वारा कालोनी में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
विशाल शोभायात्रा के आयोजन की जानकारी श्रद्धालुओं को मुहैया करवाने के उद्देश्य से निकाली जा रही प्रभात फेरी का आज तीसरे दिन लालद्वारा कालोनी में भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर व पूजा अर्चना कर बावा लाल जी का गुणगान किया। प्रभातफेरी में बावा लाल जी का स्वरूप बड़ा मनमोहक लग रहा था। साथ ही महिला संर्कीतन मंडली की सदस्य व अन्य श्रद्धालु चल रहे थे। इस दौरान महिला मंडली की सदस्यों ने जब बावा लालद्वारे को सोने सा बनाना है सेवा में करें अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना है भजन गाया तो श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और झूमने पर मजबूर हो गए। मंदिर कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि प्रतिवर्ष बावा लाल जी की विशाल शोभायात्रा से पहले मंदिर कमेटी द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं। यह प्रभात फेरियां छह अप्रैल तक जारी रहेंगी। सात अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज भी शामिल होंगे। बैंड बाजों व ढोल नगाडों के साथ यात्रा का शुभारंभ कैनाल रेस्ट हाउस से होगा। वहां से यात्रा आरंभ होकर अग्रसैन चौक, फव्वारा चौक, प्यारा चौक, मधु चौक से होती हुई श्री लालद्वारा मंदिर में संपन्न होगी। मौके पर राजीव अरोड़ा, पवन लूथड़ा, मोंटू, सुरेंद्र लूथड़ा, गुलशन गुलाटी, गौतम गांधी व पंडित रजनीश शर्मा मुख्या रूप से उपस्थित थे।

Lal Dwara Mandir, Yamunanagar
Lal Dwara Mandir, Yamunanagar