Home धर्म | समाज प्रतिदिन करें शांति पाठ – पुरुषोत्तम

प्रतिदिन करें शांति पाठ – पुरुषोत्तम

0
प्रतिदिन करें शांति पाठ – पुरुषोत्तम

#यमुनानगर_हलचल कोरोना महामारी संकट के समय इस वायरस पर काबू पाने के लिए हम सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। यह कहना है परिसंघ के संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा का। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार की लोकडॉउन की नीति के अनुसार हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की मीटिंग घर पर ही की गई।
श्री शर्मा ने कहा कि परशुराम परिवार समरस परिवार है। संसार की प्रथम सामाजिक इकाई है। उन्‍होंने कहा कि भगवान परशुराम जी ने समान्‍तक यज्ञ में एक समान राशि वितरित की। प्रथम परशुराम परिवार स्‍वावलंबी था व अपनी आवश्‍यकताओं को पूरा करते थे और उद्योगों का विकास था। विश्‍व व्‍यापार भारत से होता था और भारत सोने की चिडि़या कहलाता था। अत: हमें स्‍वावलंबी उद्योगों को बढ़ावा देकर संसार में पहला स्‍थान प्राप्‍त करना चाहिए। हमें कोरोना वायरस से स्‍वयं बचना चाहिए और प्रतिदिन शांति पाठ करना चाहिए।

Visit Yamunanagar Hulchul website at https://www.yamunanagarhulchul.com/ #YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल