जिला में वर्तमान में 58 कन्टेनमैंट जोन : मुकुल कुमार

#यमुनानगर_हलचल नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्व व्यापी महामारी से  जिन-जिन स्थानों,कालोनियों व गांवों में संक्रमित व्यक्ति मिले है वहां पर 65 कंटेनमैंट जोन बनाए गए थे और वर्तमान में जिला में 58 कंटेनमैंट जोन है।

DC.

जानकारी देते हुए जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि पुराना हमीदा की आत्मापूरी कालोनी गली नम्बर 1 से 5, जैस्को कालोनी जगाधरी, अशोका कालोनी व भारत कालोनी, गाँधी धाम, जम्मू कालोनी गली नम्बर 4, जवाहर नगर गली नम्बर 4, यमुना विहार कालोनी, प्रहलादपुरी कालोनी गली नम्बर गली नम्बर 5 , आजाद नगर गली  नम्बर 3, 5 व 9, मनोहर कालोनी, बाबा जैन मंदिर सढौरा,नगर खेड़ा क्षेत्र निकट समता योग आश्रम सढौरा,सढौरा खण्ड का गांव गलौड़ी, सादकपुर व महमूदपुर, रसूलपुर, नेहरू युवा केन्द्र यूथ होस्टल, नगर पालिका सढौरा का महौल्ला सरज, बिलासपुर खण्ड का गांव गाडवाली व तुम्बी, शिवपूरी कालोनी, सैक्टर-17 मकान न. 388 से 395, विष्णु नगर, कालिंदी कालोनी, सुभाष गली यमुनानगर, माडॅल टाऊन यमुनानगर, जगाधरी खण्ड का गांव दयालगढ़, भोजपुर व रायपुर, लाजपत नगर, दुर्गा गार्डन, कृष्णा नगर, विशाल नगर, प्रोफैसर कालोनी, रूपनगर, छछरौली, बलवंत राय कालोनी, माडॅल टाऊन, लक्ष्मी नगर, सुभाष नगर, यमुना विहार कालोनी, महादेव कालोनी नजदीक चिट्टïा मंदिर रोड, करतारपुर, इदिंरा गार्डन नजदीक न्यू हैप्पी स्कूल, दुर्गा मंदिर, पठान महौल्ला सरस्वती नगर, सरस्वती नगर खण्ड के गांव महमूदपुर, दराजपुर व कांजीबास, राम नगर जगाधरी वर्कशाप, न्यू नंदा कालोनी फर्कपुर,तारापुरी कालोनी,बुटर विहार कांसेपुर, फर्कपुर तथा दशहरा ग्राऊं ड माडल टाऊन को कंटेनमैंट जोन बनाया गया है व सील किया गया है तथा इन क्षेत्रों के आस-पास के क्षेत्रों को बफर जोन बनाया गया है।

जिलाधीश मुकुल कुमार ने यह भी बताया कि इससे पहले ममीदी, शादीपुर, कालिंदी कालोनी, दुर्गा गार्डन, मार्डन कालोनी, सरोजनी नगर कालोनी व प्रताप नगर खण्ड के गांव कुटीपुर में कंटेनमैंट जोन बनाए गए थे जिन्हें अब डिकेंटेनड कर दिया गया है।

#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleअफीम व नगदी सहित आरोपी काबू
Next articleबिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन : मुकुल कुमार